कोटा: झालावाड़ रोड पर बन रहे फ्लाईओवर का लोहे का स्ट्रक्चर गिरा, 12 मजदूर घायल, 5 की हालत गंभीर

By: Pinki Thu, 10 Dec 2020 10:20:36

कोटा: झालावाड़ रोड पर बन रहे फ्लाईओवर का लोहे का स्ट्रक्चर गिरा, 12 मजदूर घायल, 5 की हालत गंभीर

कोटा (Kota) के झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने बुधवार रात हो बड़ा हादसा हाे गया। यहां फ्लाईओवर का लाेहे का भारीभरकम स्ट्रक्चर अचानक गिर गया। हादसे में निर्माण कंपनी के 12 मजदूर घायल हाे गए। इसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में राधेश्याम, भूपेश, चिन्मय, कुलदीप, राजेन्द्र, रूप, ओमवीर, रमेश कुमार, सतीश तोमर, कृपाल सिंह, हरिओम कहार समेत 12 जने चोटिल हुए थे। जिनको मैत्री अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया था। जहां सामान्य जांच के बाद ओमवीर, रमेश कुमार, सतीश तोमर, कृपाल सिंह, हरिओम कहार को भर्ती किया गया हैं। वहीं, रमेश कुमार की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

बुधवार रात निर्माण कंपनी के मजदूर फ्लाईओवर का स्लैब डालने के लिए लाेहे का स्ट्रक्चर तैयार कर रहे थे। करीब 8:15 बजे डंपर की टक्कर से स्ट्रक्चर की शटरिंग टूट गई। शटरिंग टूटते ही पूरा स्ट्रक्चर और कंक्रीट नीचे गिर गया। ज्यादातर लोग स्ट्रक्चर के उपर खड़े होकर काम कर रहे थे। गनीमत रही कि स्ट्रक्चर किसी के ऊपर नहीं गिरा। हादसे की सूचना पर एसपी विकास पाठक, यूआईटी सचिव राजेश जोशी मौके पर पहुंचे। रात करीब 10:45 बजे कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ और डीआईजी रविदत्त गौड़ मौके पर पहुंचे और मामले में दोषी फर्म, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए।

हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र सांखला ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को जानकारी दी कि हादसा न्यास अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ है। धारीवाल ने मामले की जांच के आदेश दिए। यह काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चेयरमैन भवानी सिंह देथा समेत तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया। कमेटी को तीन दिनों में मामले की पूरी जांच रिपोर्ट तैयार करके सौंपनी होगी।

ये भी पढ़े :

# कोरोना: दुनिया का पहला देश बनेगा इजरायल, 27 दिसंबर से शुरू होगा टीकाकरण

# प्रधानमंत्री मोदी आज नए संसद भवन का करेंगे भूमिपूजन, 2022 तक तैयार होने की संभावना

# किसानों के विरोध-प्रदर्शन के पीछे चीन-पाकिस्तान का हाथ: केंद्रीय मंत्री

# नाइट कर्फ्यू के बाद राजस्थान में घटे कोरोना मरीज, आज मिले 1511 नये संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com